- शिक्षक के पास से बरामद रूपये व मोबाइल जब्त, गिरफ्तार शिक्षक गये जेल
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के पचरौड़ बाजार स्थित सब्जी मंडी में खरीदारी के दौरान शिक्षक के पास से जाली नोट बरामद मामले में तरैया थाने में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस सम्बंध में तरैया थाने में पदस्थापित पु.स.अ.नि. अगस्त कुमार ने प्राथमिक दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि क्षेत्र से शराब के विरुद्ध छापेमारी कर लौट रहे थे तो देखे कि पचरौड़ बाजार पर कुछ लोग एक व्यक्ति को पकड़ कर रखें हुए तथा भारतीय जाली मुद्रा चलाने का आरोप लगा रहे हैं। पकड़ा गया व्यक्ति नारायणपुर गांव निवासी पंकज बैठा है। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पॉकेट से एक कार्बन का मोबाइल व एक-एक सौ रुपये के नौ जाली नोट बरामद किया गया। बरामद रुपयों की जांच की गई तो पाया गया कि एक ही सिरियल नम्बर के कई नोट हैं। बरामद जाली नोटों के संबंध में उससे पूछने पर बताया कि नितेश कुमार मुझे जाली नोट बाजार में चलाने के लिए दिया था। जिसका 50 प्रतिशत कमीशन मुझे मिलना था। जिसके बाद मौके से पंकज बैठा को गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस ने मामले में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार पंकज बैठा व नीतीश कुमार को आरोपित किया है। इधर गिरफ्तार पंकज बैठा को सोमवार को छपरा जेल भेज दिया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी