दस लीटर अवैध देशी शराब के साथ विक्रेता गिरफ्तार
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना पुलिस ने शराब कारोबारियों के विरुद्ध चल रहे विशेष अभियान के तरह दुमदुमा के पास अवैध दस लीटर देशी शराब के साथ शराब बिक्री कर रहे विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया। मामला में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के दुमदुमा बहरौली एस एच-73 सड़क के किनारे शराब बेचने की सूचना मिली जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए दारोगा बबन तिवारी की अगुवाई में दल बल के साथ छापेमारी किया गया जिसमें मौके पर 10 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक विक्रेता को पकड़ा गया जिसकी पहचान सहाजितपुर थाना क्षेत्र के बंगाली पट्टी गांव निवासी स्व केदार रावत के पुत्र रमेश रावत के रूप में हुई जो दुमदुमा गांव निवासी भुवर रावत के यहां रहकर पैसे की लालच में शराब बेचने लगा। थाना पुलिस ने मामले में प्राथमिकी कांड संख्या 346/20 दर्ज कर गिरफ्तार को मंडल कारा छपरा भेज दिया।शराब कारोबारियों के विरुद्ध थाना पुलिस द्वारा चलाये जा रहे छापेमारी अभियान से धंधेबाजों में हड़कंप मचा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा