पचौड़र बाजार पर मारपीट मामले में 12 नामजद, एक गिरफ्तार
◆ मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल, दो का पटना में चल रहा इलाज
तरैया (सारण) तरैया थाना क्षेत्र के पचौड़र बाजार पर आपसी विवाद में जमकर हुई मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार तरैया रेफरल अस्पताल में किया गया। वही गंभीर रूप से घायल शशिरंजन व उसकी मां का उपचार पटना पीएमसीएच में चल रहा है। इस संबंध में पीएमसीएच में रविरंजन कुमार के द्वारा दिए गए फर्द बयान के आधार पर तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें कहा गया है कि बहन की शादी संबंध को लेकर पिता जी के साथ बाहर गए हुए थे। संध्या समय जब घर वापस लौटे तो देखे कि गोतिया (पट्टीदार) रामपुकार सिंह, बेबी देवी, अमन कुमार, नगीना सिंह, सुशीला देवी, जीतेन्द्र सिंह, चंदन सिंह, चंदा देवी सभी पचौड़र निवासी तथा इनके संबंधी तरैया बेलहरी निवासी सुरेन्द्र सिंह, मुन्ना सिंह, अरविन्द सिंह, पिंटू सिंह व मुकेश सिंह मार्शल जीप से पहुंचे और हमारे घर में घुसकर मेरे भाई शशिरंजन कुमार को सभी मिलकर लोहे के रड और लाठी-डंडे से पिट रहे थे। हमलोगों को आते देखकर रामपुकार सिंह ने कहा कि देखते क्या हो साले को जान से मार दो। रामपुकार सिंह के आदेश देते ही सभी ने मिलकर मुझे व भाई शशिरंजन कुमार, पिता, मां व दो बहनों को बेरहमी से बाइक के शौकर से पीट-पीट कर घायल कर दिए। मारपीट के दौरान मेरी मां के गले से सोने की चेन छीन लिये तथा घर के सामने अवस्थित दुकान के गल्ले से महाजन को देने के लिए रखे गए बीस हजार रुपये सुरेन्द्र सिंह ने निकाल लिया। वहीं आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में तरैया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद शशिरंजन व मेरी मां को पटना रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर तरैया थाना पुलिस पहुंची व घटना स्थल से मार्शल जीप को जब्त कर थाने लाई। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित करवाई करते हुए एक नामजद आरोपित जितेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज कर आगे की करवाई में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा