पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सरकारी विद्यालयों, कार्यालयों और कई अन्य संस्थानों में मंगलवार को समारोह पूर्वक माहौल में धूमधाम से हिंदी दिवस मनाया गया। इस दौरान देश की एकता, अखंडता, राष्ट्रीयता और समरसता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये हिंदी भाषा के महत्व पर बिस्तार पूर्वक चर्चा की गई। वही राजकीय कार्यो में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग करने की बात कही गई। साथ ही उपस्थित लोगों को हिंदी की समग्र प्रगति के लिये सतत प्रयत्नशील रहने की शपथ दिलाई गई। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदौली में हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर एचएम सच्चिदानंद शर्मा ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा की भाषा हमारे भावों और विचारों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। साथ ही हमारी राष्ट्रीय अस्मिता से भी जुड़ी हुई है। अतः हमें अपनी राष्ट्रीय भाषा हिंदी के मान-सम्मान को लेकर आदर का भाव रखना चाहिये।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा