पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के मध्य विद्यालय शिवरी की शिक्षिका उर्मिला कुमारी को वर्ष 2020 के राज्य स्तरीय द बिहार टीचर्स हिन्दी मेकर्स ग्रुप संस्था के माध्यम से कोरोना काल में ऑनलाइन क्लासेज करवाने के लिए टीवीटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षिका उर्मिला कुमारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मध्य विद्यालय शिवरी की शिक्षिका उर्मिला कुमारी ने कोरोना काल के दौरान बच्चों को ऑनलाइन क्लास और यूट्यूब वीडियो के माध्यम से पढ़ाई करवा कर उत्कृष्ट कार्य किया है। पटना में निदेशक राज्य शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान पटना विनोदानंद झा ने सम्मानित किया। जिसके लिए राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत शिक्षिका ने वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर बच्चों को पढ़ने में मदद की है। कोरोना काल के दौरान तकनीक का बेहतर उपयोग कर उत्कृष्ट सेवा देने के लिए शिक्षिका उर्मिला कुमारी को प्रदेश के 110 शिक्षकों के साथ राज्य स्तरीय टीवीटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी