राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण हेतु मांझी में सात सितंबर से शुरु हुए नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद तैनात कर्मी नामांकन पत्रों की संवीक्षा में मंगलवार से जुट गए। प्रत्याशियों के समर्थकों व प्रस्तावकों की भीड़ मंगलवार को मांझी प्रखंड मुख्यालय पर देखी गई। सभी प्रत्याशी अथवा उनके समर्थक, प्रस्तावक आदि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से सुबह से लेकर देर शाम तक प्रखंड मुख्यालय में यह जानने के लिए खड़े रहे कि आखिर उनके नामांकन पत्रों में कहीं कोई त्रुटि ना मिल जाए और अगर कोई त्रुटि की जानकारी मिलती है तो विभागीय कर्मियों की मदद से उसमें सुधार किया जा सके। लेकिन निराश होकर देर शाम को सभी प्रत्याशी अथवा उनके समर्थक वापस हो गए। लेकिन देर शाम तक किसी भी काउंटर की खिड़की नहीं खुली और उन्हें इससे संबंधित किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई। वहीं निर्वाची पदाधिकारी सह मांझी बीडीओ नीलकमल का मोबाइल फोन देर शाम तक स्विच ऑफ बताता रहा। जिससे इससे संबंधित किसी भी तरह की उनसे जानकारी नहीं ली जा सकी।
मांझी प्रखंड में चुनाव प्रक्रिया का यह है शेड्यूल :
- 16 सितंबर: स्क्रूटनी की तारीख।
- 18 सितंबर: नाम वापस लेने की आखिरी तारीख।
- 18 सितंबर: प्रत्याशियों की अंतिम सूची होगी जारी।
- 18 सितंबर: चुनाव चिन्ह आवंटित होने की तारीख।
- 29 सितंबर: दूसरे चरण के लिए मतदान की तारीख।
- मतदान के 24 घंटे बाद: मतगणना के पश्चात परिणाम की घोषणा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा