पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। 20 सितम्बर को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता को लेकर बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में सीएचसी में बैठक हुई। बीडीओ ने उपस्थित सभी स्वास्थ्यकर्मी, आंगनबाड़ी सेविका,शिक्षकों एवं आशा कार्यकर्ताओं को मास्टर प्लान के तहत सभी आयु वर्ग के लोगो को फाइलेरिया से बचाव की दवा एवं कृमि से सुरक्षित रहने की दवा स्वयं की उपस्थिति में खिलाने को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिया। जिसमें 2 साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती एवं गंभीर रूप से बीमार को छोड़कर बाकी सभी को फाइलेरिया की दवा खिलाना है। इनमें 2 से 5 साल के बच्चे को डीईसी की एक गोली एवं एल्बेंडाजोल कृमि की एक गोली सभी अपने सामने खिलाएगे, 6 साल से 14 साल के बच्चे को डीईसी की 2 गोली साथ में 1 एल्बेंडाजोल कृमि की गोली, 15 वर्ष से ऊपर उम्र वालों के लिए डीइसी की 3 गोली साथ में एल्बेंडाजोल कृमि की 1 गोली आशा अपने सामने कटोरी में रख कर सभी लाभार्थी को खिलाएगी। बीडीओ ने कहा कि 20 सितंबर को स्वयं दवा खाकर मशरक सीएचसी से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ अन्य अधिकारियों के साथ करेंगे। बैठक में चिकित्सा प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप, हेल्थ मैनेजर परवेज रजा, सीडीपीओ शशि कुमारी, शिक्षक संजय कुमार सिंह, अरुण कुमार पाठक बिक्की के अलावे सभी स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी