- अंतिम दिन कोविड-19 से बचाव की छात्र-छात्राओं को दी गई जानकारी
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर (सारण)। एकमा प्रखंड के सभी स्कूलों में जारी स्वच्छता पखवाड़े का समापन हुआ। आखिरी दिन बुधवार को बीआरसी परिसर स्थित कन्या मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर, मध्य विद्यालय हंसराजपुर, केपीएस नौतन कोइरी टोला, एनपीएस हंसवापार, मध्य विद्यालय बेनौत, मध्य विद्यालय रामपुर विंदालाल आदि अन्य स्कूलों में छात्र-छात्राओं को कोविड-19 से बचाव के उपाय बताए गए। इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा पेंटिंग कलाकृति के माध्यम से स्वच्छता के महत्व और कोरोना संक्रमण से बचाव से संबंधित उपायों को सामने रखा गया। छात्र छात्राओं के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अपने अनुभव और जानकारी को एक दूसरे के समक्ष शेयर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका वीणा सिंह ने किया। इस मौके पर शिक्षक कमल कुमार सिंह, छविनाथ मांझी, शिक्षिका अनीता पांडेय, अंजू कुमारी आदि अन्य के द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के समापन के मौके पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। वहीं छात्रा अंजली सिंह, साक्षी सिंह, निधि सिंह, छात्र हिमांशु कुमार सिंह, अंकित कुमार तिवारी, शिवम कुमार पांडेय, आदित्य कुमार सिंह, पृथ्वी राज सिंह, कुंजन राम, नीतेश कुमार यादव, संजय यादव आदि ने भी स्वच्छता पखवाड़े के समापन पर अपनी पेंटिंग, निबंध व भाषण के माध्यम से कोविड-19 से बचाव हेतु कार्यक्रम में सहभागिता किय।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन