राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। स्वच्छता पखवाड़े के समापन के अवसर पर एकमा बीआरसी परिसर में स्थित कन्या मध्य विद्यालय में बीईओ कृष्ण किशोर महतो ने कहा कि जागरुकता से ही हर तरह के खतरे से बचाव संभव है। यदि आपके आसपास किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत नज़दीकी पीएचसी अथवा सीएचसी से संपर्क करें। कोविड की जांच कर चिकित्सक की सलाह से दवाएं लेनी शुरू करें। होम क्वारेंटाईन में रहें। उन्होंने शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को फेस मास्क का उपयोग करने की सलाह दी। कहा कि स्वच्छता अपनाकर अपने आसपास के लोगों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाएं। संभावित कोविड-19 की तीसरी लहर के संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। कोविड-19 से स्वयं को सुरक्षित रखने का सबसे महत्वपूर्ण उपाय है कि हम सफाई से रहे, मास्क लगाएं और सभी उचित दूरी बनाकर रखें। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, सीआरसीसी अरुण कुमार ओझा, शौकत अली, संसाधन शिक्षक सुजीत कुमार, रश्मि रंजन, प्रहलाद महाराज, संजय कुमार भारती, राम सिंगार सिंह, अरुण कुमार यादव आदि शामिल रहे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन