पैतृक मकान में कमरें की बटवारा को लेकर मारपीट, मां बेटा घायल
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में पैतृक मकान में जबरन रूम कब्जा करने की नियत से मारपीट में मां बेटा घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए मशरक पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान शंकर राय के चालीस वर्षीय पत्नी मीना देवी और सोलह वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई। मामले में घायल राहुल ने बताया कि उसके दादा दादी जिस कमरें में रहते हैं उसी में उसकी चाची मीना देवी सुबह खाना बनाने के लिए चुल्हा लेकर आई और बोली कि हमारा भी खाना यही बनेगा तो मेरी मां मीना देवी ने विरोध किया तो बोली कि मेरा भी हिस्सा है आपलोग दूसरे रुम मे चले जाओ इसपर चाची मीरा देवी ने सब्जी काटने वाले फसुल से सर पर वार कर दिया जिससे सर कट गया। घटना की सूचना पर जब मैं घर पहुंचा तो चाची के लड़कों ने मुझे मारकर घायल कर दिया। मामले में पीड़ित द्वारा थाना पुलिस को आवेदन देने की बात कही गई जिसमें धीरज कुमार, सचिन कुमार को आरोपित करने की बात बताई गयी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा