संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शौच करने गए अधेड़ व्यक्ति की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के कराह बथानी टोला की है।मृतक 46 वर्षीय कमलेश राय बताए जाते है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक कमलेश राय बुधवार की रात्रि नौ बजे शौच के लिये घर से निकले थे। जो काफी देर तक घर नही लौटे।जिसके बाद परिजनों द्वारा खोजबीन प्रारंभ की गई। मगर कोई जानकारी नहीं मिली। इस बीच गुरुवार की सुबह घर से दो सौ मीटर दूर बगीचे के समीप सड़क के किनारे गड्ढे में शव पाया गया। लोगों में इस बात की चर्चा रही कि अंधेरा होने की वजह से पैर फिसलने से सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गए होंगे। जहाँ डूबने से मौत हो गई है। बताया जाता है कि ग्रामीण सड़क निर्माण के दौरान पूर्व में किनारे से मिट्टी की कटाई की गई थी। जिसमें बरसात का पानी लगा हुआ था। जहाँ डूबने की वजह से कमलेश राय ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर सैकड़ो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मामले की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। घटना की सूचना अंचलाधिकारी को भी दी गई है।इधर मामले की सूचना पर स्थानीय मुखिया शिवजी दास, जिला परिषद प्रत्याशी उपेंद्र यादव, विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डब्लू यादव सहित दर्जनों लोग घटना स्थल पर पहुँच पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते प्रशासन से पीड़ित परिवार को प्रवधान के मुताबिक मिलने वाली सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है।साथ ही कई समाजसेवियों द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग भी प्रदान की गई। मृतक की पत्नी मीणा देवी ने बनियापुर थाने में यूडी केस दर्ज कराई है।
परिवार का कमाऊ सदस्य था, मृतक
मृतक कमलेश राय परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य थे।जिनके कंधों पर चार पुत्र और एक पुत्री के भरण-पोषण की जिम्मेवारी थी।पुत्री बेबी कुमारी की शादी इसी वर्ष नवम्बर महीने में होनी थी।जिसकी तैयारी चल रही थी।इस बीच इस घटना ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है।स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़ित परिवार की माली हालत भी ठीक नही है।मृतक मवेशी की दुहाई एवं खेती-बाड़ी कर जैसे-तैसे परिवार चला रहा थे।
परिजनों की चीख पुकार से माहौल हुआ गमगीन
घटना की सूचना मिलते ही परिवार के सभी सदस्यों के करुण-क्रंदन और चीख-पुकार से माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया।पत्नी मीणा देवी,पुत्री बेबी कुमारी,पुत्र नागेन्द्र कुमार,अजित कुमार,बादल कुमार,पिन्टु कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है।स्थानीय लोगों द्वारा परिजनों को सांत्वना देते हुए समझा-बुझाकर का शांत कराया गया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन