नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। अमनौर सीओ के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में अमनौर पुलिस ने दो व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने ले गयी। पकड़े गए युवक थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव निवासी रविंद्र सिंह व बीरेंद्र सिंह बताया गया। अमनौर पुलिस ने बताया कि अमनौर सीओ के द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति कार्यालय में घुसकर मेरे साथ बकझक कर रहे हैं तथा दुर्व्यवहार करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए जबरन कागज छीनने का प्रयास कर रहे हैं। जिसकी सूचना पर पुलिस पहुंच दोनों व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। सीओ मृतुन्जय कुमार के बयान पर सनहा दर्ज किया गया है। इधर दोनों व्यक्ति के माफीनामा तथा उनके द्वारा भविष्य में इसकी पुनावृत्ति नहीं करने की सशर्त पर नीजी मुचलका पर उन दोनों व्यक्ति को छोड़ दिया गया। इधर दोनों दोनों व्यक्तियों ने बताया कि काफी समय से अपने कार्य के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं कोई सुनने वाला नहीं है। क्रोध में आकर सीओ से बकझक हो गई थी।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि