संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई। जिसमें चार लोग जख्मी हो गए। दोनों पक्षों द्वारा बनियापुर थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोगों को नामजद किया गया है।प्रथम पक्ष की प्राथमिकी बनियापुर थाना क्षेत्र के अमाव निवासी अंकित कुमार शर्मा ने दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि उच्च विद्यालय कन्हौली में नामांकन कराकर गेट से बाहर निकला तभी गेट पर खड़े हरपुर कराह निवासी आनन्द श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, झुनु श्रीवास्तव और उनके साथी जबरदस्ती बाइक पर बिठाकर मुझे बतराहा के बगल में मुंजवानी मे ले गए तथा मेरे साथ मारपीट करते हुए सर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया। मामले की सूचना पर मेरे गाँव के कुछ लोग पहुँचे और मुझे मुक्त कराकर इलाज के लिये रेफरल अस्पताल ले गए। वहीं दूसरे पक्ष के कराह निवासी गोपाल श्रीवास्तव ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि मैं अपने आवास पर आराम कर रहा था। तभी अमाव निवासी प्रताप कुमार,विकास कुमार,गोलु कुमार,लक्की सोनी, गुड्डू अली सहित एक दर्जन अज्ञात लोग दरबाजे पर पहुँच गाली- गलौज करने लगे।जिसका विरोध करने पर लाठी- डंडे एवं रॉड से प्रहार कर मुझे और मेरे पुत्र श्रीनिवास श्रीवास्तव और अभिषेक श्रीवास्तव को मारपीट कर जख्मी कर दिए एवं घर मे घुस नकद राशि भी निकाल लिये। हल्ला-गुल्ला की आवाज पर आसपास के लोग जुटे। जिसके बाद सभी नामजद फरार हो गए।दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन