राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के रामघाट गांव में गुरुवार को थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करतें हुए खेत में मिट्टी में गरे हुएं अवस्था में दो हरे रंग के प्लास्टिक डार्म में 400 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया है वही मौके पर किसी भी शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी नही हुई। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सुचना मिली कि रामघाट गांव में खेत में अवैध शराब मिट्टी में दबाकर रखा गया है जिस पर थाना पुलिस की मदद से छापेमारी की गई तो नदी किनारे खेत में मिट्टी में दबाकर रखें दो डार्म में रखे गये थे जिन्हें निकाला गया जो 400 लीटर के करीब है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है कि खेत किसके हैं और शराब कहां से लाएं गये है साथ शराब धंधेबाज की भी पहचान की जा रही है। जप्त शराब के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी