राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के बाजार क्षेत्र अवस्थित आंगनवाड़ी कार्यालय में कार्यरत डाटा आपरेटर चन्दन कुमार गुप्ता के साथ सोनौली मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार के द्वारा मार पीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट में घायल चंदन कुमार गुप्ता ने मशरक थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पुर्व मशरक आंगनवाड़ी कार्यालय में सोनौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार ने जन्म प्रमाणपत्र के बारे में पूछ ताछ किया जिस पर उन्होंने सर्वर खराब होने की बात बताई।जिस पर उन्होंने कुछ अज्ञात लोगों के साथ गाली गलौज करने लगे जिस पर कार्यालय में उपस्थित लोगों ने समझा बुझा कर मामला को शांत कराया।दूसरे दिन 11 सितम्बर को आवश्यक कार्य कर कार्यालय से लौट रहा था कि मशरक महावीर मंदिर के पास मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार ने मारपीट कर घायल कर दिया। वही उन्होंने कहा कि मामले में थाना पुलिस के पास जाने पर जान से मार दिया जाएगा। मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मामले में सोनौली मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार से फोन पर मामले में जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि पंचायत के लोगों के द्वारा जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र बनने में शिकायत दर्ज कराई थी उसी को लेकर पूछताछ करने गये थे कि डांटा आपरेटर के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। मारपीट की बात कर छवि को धूमिल करने पर प्रयास किया गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी