राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी- सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं0) सारण डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2021 के अवसर पर माइक्रो ऑब्जर्वर, गष्ती दल, मतदान दल, मतगणना एवं अन्य निर्वाचन कार्य हेतु प्रतिनियुक्त किये गये कर्मियों, पदाधिकारियों द्वारा शारीरिक अस्वस्थता के कारण चुनाव कार्य से मुक्त करने हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों पर मेडिकल बोर्ड गठन करने का आदेष सिविल सर्जन को दिया गया है जिलाधिकारी के द्वारा जारी आदेश के अनुसार चुनाव में प्रतिनियुक्त शारीरिक रुप से अस्वस्थ्य कर्मी, पदाधिकारी को उनके आवेदन पर असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल छपरा अपने स्तर से स्वास्थ्य परीक्षण दल का गठन कर जाचोपरांत प्रभारी पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग को सूचित करेंगे। ताकि अस्वस्थ्य कर्मी को चुनाव कार्य से मुक्त किया जा सके। स्वास्थ्य परीक्षण दल के द्वारा मजहरुल हक एकता भवन में दिनांक 17 सितम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से 05 बजे अपराह्न तक माइक्रो ऑब्जवर, गश्ती दल दण्डाधिकारी एवं पीठासीन पदाधिकारी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। दिनांक 18 सितम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से 05 बजे अपराह्न तक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान (A,B,C) पदाधिकारी का स्वास्थ्य परीक्षण होगा जबकि 19 सितम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से 05 बजे अपराह्न तक मतगणना कर्मी एवं स्वास्थ्य परीक्षण में छुटे हुए अस्वस्थ चुनाव कर्मी एवं पदाधिकारी का परीक्षण पूर्व में दिये गये आवेदन के आधार पर किया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी