राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। विदेश यात्रा पर जाने हेतु पासपोर्ट कार्ड बनवाने के लिए एकमा और आसपास के क्षेत्र सहित महाराजगंज लोक सभा क्षेत्र के लोगों को अब राजधानी पटना कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। इस सुविधा को ध्यान में रखते हुए एकमा बाजार स्थित मुख्य डाकघर में आगामी 24 सितंबर को पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन होगा। जिसके लिए सभी जरूरी तैयारियां तेज हो गई हैं। गुरुवार को रही तैयारी का निरीक्षण करने विदेश मंत्रालय के पटना पासपोर्ट कार्यालय के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एके सिंह पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जरुरी निर्देश भी दिए। इस अवसर पर श्री सिंह ने बताया कि एकमा के मुख्य डाकघर के परिसर में 24 सितंबर को पासपोर्ट ऑफिस का उद्घाटन भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री आरके सिंह व सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा किया जाएगा। इस दौरान पोस्ट ऑफिस के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र सहित देश के किसी जगह पर निवास कर रहे नागरीक विदेश जाने के लिए यहां से पासपोर्ट हेतु अप्लाई कर सकते हैं। उन्हें अब पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। श्री सिंह ने बताया कि इसके लिए 21 तरह के डॉक्यूमेंट कि आवश्यकता होगी। जिनमें वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, टेलीफोन बिल, बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, निवास प्रमाण पत्र आदि शामिल हैं। इस मौके पर पोस्ट मास्टर तारकेशवर साह, सीनियर सुपरिटेंडेंट सुबोध कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार अमर, सांसद प्रतिनिधि पंकज सिंह, मुकेश कुमार सिंह, चैतेन्द्र नाथ सिंह, प्रदीप कुमार सिंह पप्पू, रामा रंजन सिंह, प्रभात कुमार सिंह आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा