राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा द्वारा 17 सितंबर से 7 अक्तूबर तक जिले में 20 दिनों का ‘सेवा और समर्पण अभियान चलाया जाएगा। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री का जन्मदिन है। वहीं सात अक्तूबर को वह गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक के सफर का दो दशक पूरा करेंगे। यह बातें एकमा बाजार स्थित रिद्धि-सिद्धि कॉम्प्लेक्स में एक कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा मांझी पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने कही। बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को उक्त 20 दिनों तक आयोजित होने वाले प्रतिदिन के कार्यक्रम की जानकारी दी गई। मंडल अध्यक्ष श्री सिंह ने पीएम मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मांझी पश्चिमी मंडल इकाई द्वारा 17 सितंबर यानी शुक्रवार को कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिरों में पूजा व हवन करने के साथ देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर नये भारत के शिल्पकार पीएम नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की जाएगी। बैठक में भाजपा युवा नेता विभूति नारायण तिवारी, विक्की सावन, मंटू मिश्रा, बलवंत सिंह, दही बाबा, अरविंद सिंह, मनीष सिंह, सुजीत कुमार सिंह, दही बाबा आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा