नयी दिल्ली, (एजेंसी)। खेल जगत से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली कप्तानी छोड़ देंगे। जिसके बाद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के कप्तान बनने की संभावना है। पिछले काफी समय से विराट कोहली का बल्ला नहीं चल रहा है, जिसके बाद लगातार उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे थे। विराट कोहली ने साल 2019 में टेस्ट और एकदिवसीय मैच में आखिरी बार शतक जड़ा था। विराट कोहली ने ट्वीट कर टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। हालांकि एकदिवसीय और टेस्ट में कप्तानी करते रहेंगे।
विराट कोहली का प्रदर्शन: विराट कोहली ने 95 वनडे मैचों में कप्तानी की है। 65 में टीम जीती है जबकि 27 में हार का सामना करना पड़ा है। विनिंग परसेंटेज की बात करें तो वह 70.43 है। टी-20 मुकाबलों की बात करें तो कप्तान कोहली की कप्तानी में भारत ने अब तक 45 मुकाबले खेले हैं। 29 में जीत हासिल हुई है। 14 में हार का सामना हुआ है। विनिंग परसेंटेज की बात करें तो 67.44 है। आईपीएल में विराट कोहली ने 132 मैचों में कप्तानी की है। 62 में जीत हासिल की है। 66 में हार का सामना करना पड़ा है। विनिंग परसेंटेज यहां महज 48.43 है।


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन