संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार भारत सरकार द्वारा 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन दीप प्रज्वलित कर माँझी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में किया गया। ताकि प्राधिकार के माध्यम से जन साधारण लोगों को सुलभ तरीके से न्याय मिल सके। शिविर को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिला विधिक प्राधिकार का उद्देश्य वैसे गरीब गुरबा व्यक्ति जिनमें मुकदमा लड़ने की शक्ति नही है। उनकी सहमति से निःशुल्क अधिवक्ता की व्यवस्था की जाती है। पूर्व से अगर कोई व्यक्ति मुकदमा लड़ रहा हो और आपसी सहमति से मुकदमा समाप्त करना चाहता हो तो सेवा विधि प्राधिकार में एक दिन में मुकदमा समाप्त किया जा सकता है। जिसमें ऊपरी अदालत में भी अपील नही की जा सकती है। लोक अदालत के माध्यम से प्रत्येक माह में एक बार शिविर अवश्य लगता है। जागरूकता शिविर को जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण छपरा के पैनल अधिवक्ता संजय कुमार मिश्र, पारा लिगल वोलेंटियर गुड्डू दुबे आदि ने संबोधित किया। शिविर में अंचलाधिकारी धनंजय कुमार, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी, लोकेश किशोर, सुनील कुमार, संजीव कुमार दुबे, सूर्यप्रकाश द्विवेदी, गजेन्द्र कुमार सिंह सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी किसान सलाहकार मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन