राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- सिवान रेलखंड के एकमा- चैनवा स्टेशन के महेन्द्रनाथ हॉल्ट के समीप चड़वां गांव में ट्रेन के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो महिलाएं घायल हो गई। बताया जाता है कि चड़वां गांव की महिलाएं प्रत्येक दिन की तरह सुबह में नित्यकर्म के लिए रेलवे लाइन के किनारे गई थी। इसी दौरान अप और डाउन रेल लाइन पर अचानक दोनों तरफ ट्रेन आ गई. ट्रेन को दोनों तरफ से आते देखकर नित्यकर्म करने गई महिलाएं सुरक्षित बचने के लिए इधर उधर भागने लगी। इसी भागमभाग में ट्रेन के चपेट में आने से चड़वां गांव के लक्ष्मण यादव की पत्नी पूनम देवी की मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गई। बताया जाता है कि महिलाओं के द्वारा शोर मचाने पर गांव के लोगों ने तत्काल पहुंचकर मृत महिला को उनके परिजनों को सौंप कर घायल महिलाओं को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिलाओं को निजी अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा घर भेज दिया गया। इस अनहोनी घटना पर मुखिया गणेश कुमार साह व भिखारी यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त किया और हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया। बताया जाता है कि घटना की जानकारी मिलने पर राजकीय रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल किया। उधर गांव के लोगों का आरोप है कि हर घर में शौचालय का निर्माण प्रखंड स्तर से कराया गया होता तो ऐसी दुखद घटना नहीं होती। प्रशासन स्वच्छता अभियान के प्रति लापरवाह है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन