राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के लगुनी गांव में दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर ससुरालवालों ने गुरुवार की रात एक नवविवाहिता की हत्या कर दी एवं साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जला दिया। इस संबंध में मृतका के पिता सिवान जिले के वसंतपुर थानांतर्गत बिठुना गांव निवासी राजबल्लम सिंह ने पानापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमे मृतका के पति ,सास ,ससुर सहित चार को नामजद किया है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि मैंने अपनी पुत्री सीकू कुमारी की शादी लगुनी गांव निवासी धर्मनाथ सिंह के पुत्र ओमप्रकाश सिंह के साथ इसी वर्ष 21 मई को की थी एवं अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था।शादी के बाद से ही दहेज में मोटरसाइकिल के लिए मेरी पुत्री को ससुरालवालों द्वारा हमेशा प्रताड़ित किया जाता था। गुरुवार की रात ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी। इस बात की जानकारी मिलते ही मैं अन्य सगे सम्बन्धियों के साथ लगुनी पहुँचा तो पता चला कि मेरी पुत्री की हत्या कर ससुरालवाले शव को जला दिए हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन