- पीड़ित पटना से तरैया नहर पथ से लौट रहा था घर, घटना स्थल पर डीएसपी पहुँच मामले का लिया संज्ञान
राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। फुलवरिया से तरैया नहर पथ के बीच गोसी अमनौर पुल के पास चार अपराधियो ने हथियार के बल से बाइक चालक को रोकर एक बाइक व नगदी पैसा लुटा।घटना शुक्रवार की रात्री की है।पीड़ित ब्यक्ति तरैया थाना क्षेत्र के देवरिया कोरर गांव के सुरेश शर्मा के पुत्र ओम प्रकाश शर्मा बताया जाता है। अमनौर थाना में लिखित शिकायत कर चार अज्ञात अपराधियो के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।इन्होंने बताया कि पटना से चलकर फुलवरिया नहर पथ से घर लौट रहे थे।गोसी अमनौर पुल के निकट एक ब्रेकर बना हुआ है। ब्रेकर सामने देख बाइक की रफ्तार धीरे किया, पहले से घात लगाए अपराधी अचानक दो सामने से आ गए दो पीछे से निकले, दो अपराधी के हाथ मे देशी कट्टा था,दोनों तरफ से कट्टा तान दिया,सभी अट्ठार से बाइस वर्ष के उम्र के थे, गमछा से मुंह बांधे हुए थे। कट्टा के बट से हेमलेट पर दोनों मारने लगे जिससे हेमलेट फुट गई,सर भी फट गया,भय से कुछ बोल नही पाया,दोनों बाइक का चाभी छीनकर बाइक छीन लिया,इसके बाद गर्दन से सोने का चैन हाथ के अंगूठी,चांदी का चैन पर्स लूट लिया।पर्स में 15 हजार रुपया नगदी, एटीएम कार्ड ड्राइवरी लाइसेंस,आधार कार्ड रखे हुए थे। बाइक लूट अपराधी तरैया की तरफ भागे।हो हल्ला करने के बाद ग्रामीण जुटे तबतक वे नौ दो ग्यारह हो चुके थे।घटना के दूसरे दिन मौके पर मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा,थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी पहुँच घटना की तहकीकात किया। घटना के सम्बंध में मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने कहा कि दो हजार दस मॉडल का एसपलेंडर प्लस बाइक है। आस पास के अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है, चिन्हित कर जल्द गिरफ्तार करने की बात कही।
मालूम हो कि इसके पूर्व भी यहा कई घटनाओं को अपराधियो ने अंजाम दे चुके है
ग्रामीणों का कहना है कि गोसी अमनौर नहर पुल के पास सुन सान देख अपराधियों का यह हब बना रहता है।इसके पूर्व यहा सुअर ब्यवसाई से लाखों रुपया लुटे गए थे।एक राही महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, कई राहगीरों का बाइक पैसा, गहना मोबाइल लूटी गई है, कई लोग थाना भी नही पहुँच पाए है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा