नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रधानमंत्री के जन्म उत्शव पर कोविंड- 19 टीकाकरण का महा अभियान चलाकर लोगों को टिका दिया गया। शुक्रवार को प्रखण्ड के 13 बिद्यालयों को सेंटर बनाकर दोनों डोज का वैक्सीन दिया गया। महा अभियान में स्वास्थ्य कर्मी के साथ शिक्षकों को भी लगाया गया था। बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप, सीडीपीओ सुमन लता सभी सेंटर का औचक निरीक्षण करते दिखे। हल्की अन्य दिनों के भांति महाअभियान में सेंटर पर टिका लेने वालों की तादाद कम दिखी। लोगों ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा के साथ कर्माधर्मा का भी त्योव्हार था और दिन भर भीषण वर्षा होती रही जिस कारण कम लोग सेंटर पर पहुचें। स्वस्थ्य प्रबन्धक शिव कुमार पश्वान ने बताया कि प्रखण्ड के टीकाकरण के 13 सेंटरों पर छ हजार आठ सौ लोगो को टिका लगाने की बात बताई।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण