रंजीत भोजपुरिया। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के जेपीएम कॉलेज की छात्रा ममता का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2019-20 के लिए हुआ है। पूरे देश से 30 एनएसएस स्वयं सेवकों का इस पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। इसमें बिहार से दो एनएसएस कैडेटों का अंतिम रूप से चयन हुआ। ममता के अलावा मगध विश्वविद्यालय के गया कॉलेज के छात्र विशाल राज को भी एनएसएस के विशेष पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। एनएसएस के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले कैडेटों को यह सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है। जेपीएम के मनोविज्ञान ऑनर्स की छात्रा ममता को एनएसएस के तत्वावधान में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़- चढ़कर हिस्सेदारी निभाने के लिए इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा। ममता पौधरोपण, रक्तदान, दलित बस्ती में बच्चों को निःशुल्क पढ़ाई, पोलियो मिटाओ अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़- चढ़कर हमेशा हिस्सा लेती रही है। शहर के जटही पोखरा के रघुनाथ चौधरी व निर्मला देवी की पुत्री ममता का राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयन होने पर जेपीविवि में खुशी है। वहीं ममता ने इस पुरस्कार के लिए चयन होने पर अपने माता- पिता के अलावा जेपीविवि के पूर्व एनएसएस समन्वयक डॉक्टर बीबी त्रिपाठी को श्रेय देते हुए कहा कि सर ने हमेशा बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। इसका परिणाम भी सुखद रहा। ममता ने कुलपति प्रो फारूख अली, परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह,रजिस्ट्रार डॉ आरपी बबलू, एनएसएस के विवि संयोजक डॉ हरीशचंद्र, प्राचार्या डॉ मधु प्रभा, बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के सहायक निदेशक आलोक कुमार सिंह के अलावा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मंटू कुमार यादव, अनीषा कुमारी के सहयोग की भी चर्चा की और कहा कि सभी ने मेरे काम को समय-समय पर सराहा, जिससे वह इस मुकाम को पा सकी। ममता को प्रेरणा दूत अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से नवाजे जाने वाली ममता जेपीविवि की सातवीं एनएसएस कैडेट हैं। इससे पहले राजेन्द्र कॉलेज के छात्र मोहम्मद जहांगीर व प्रवीण, ऋतुराज ,जगदम कॉलेज के मंटू व अनिशा, जेपीएम कॉलेज की प्रीति को यह सम्मान मिल चुका है। राष्ट्रपति भवन में 24 सितंबर को आयोजित भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ममता को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित करेंगे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन