- त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 को लेकर विशेष अभियान के तहत 32 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 के मद्देनजर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए विशेष अभियान चलाकर कुल 32 (बत्तीस) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल 04, मोबाइल -01, गाँजा -50 ग्राम , अल्फा जोनल टैबलेट -50 पीस, रैपर 464 पीस, बारकोड स्टीकर 134 पीस तथा कुल 3977.69 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 16 सितम्बर को इसुआपुर थानान्तर्गत ग्राग लौवा चंवर के पानी में छुपा कर रखे हुए 3400 लीटर अवैध रपीट शराब जप्त किया गया। इस संबंध में 06 अभियुक्तो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि