- “एक प्रयास जोड़ने का” व्हाट्सएप ग्रुप का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। “एक प्रयास जोड़ने का” व्हाट्सएप ग्रुप के बैनर तले एक क्विज का आयोजन किया गया था। चार ग्रुपों में आयोजित प्रतियोगिता में लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। जिसका पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को मांझी के माली टोला स्थित जैना पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ। सभी ग्रुप सदस्यों ने कार्यक्रम में पधारकर सफल प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर जैना पब्लिक स्कूल के निदेशक शेख मो. अफजल, शिक्षक, कवि, लेखक, गीतकार, एंकर एवं ग्रुप एडमिन सह अध्यक्ष बिजेन्द्र कुमार तिवारी उर्फ बिजेन्द्र बाबू, सचिव- वशीर अहमद “बबलू” (रिसर्च स्कॉलर) द्वारा मुख्य अतिथि सारण निकाय बिहार विधान परिषद के प्रत्याशी सुधांश रंजन व विशिष्ठ अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता उदय शंकर सिंह को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
ग्रुप “ए” में प्रथम स्थान अंकित कुमार व नाहिदा खान, द्वितीय समीर हुसैन व रवि कुमार तथा तृतीय रिकेश कुमार, रुद्रजीत सिंह, प्रिंस कुमार व आनंद कुमार रहे। ग्रुप बी में प्रथम स्थान राजकुमार, रवि कुमार व संयुक्त रूप से बेबी कुमारी द्वितीय स्थान आशीष कुमार, आदिल रज़ा तथा तृतीय संयुक्त रूप से आतिफ आलम, शौकत अली, सोनू कुमार, रितिका कुमारी व अंकित कुमारी रहे। वहीं सी ग्रुप में प्रथम स्थान अनु सोनी, मुस्कान खान, सिमरन परवीन द्वितीय स्थान रेणु चौधरी, सन्नी त्रिवेदी, अंशु कुमार ठाकुर तथा तृतीय स्थान जाहिद हुसैन, कर्मवीर सिंह व साहिल कुमार रहे। ग्रुप डी में प्रथम स्थान रजनीश कुमार, द्वितीय स्थान उत्तम कुमार, तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से आयुष कुमार व अभिषेक कुमार रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सारण निकाय एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन व विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता उदय शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर सुधांशु रंजन ने कार्यक्रम के दौरान अपनी देशभक्ति से ओतप्रोत रचना की प्रस्तुति करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के अलावा उनके स्कूल के एक माह का शुल्क अपने निजी कोष से विद्यालय प्रबंधन को सौंपते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। साथ ही विद्यालय प्रबंधन से आग्रह किया कि अगर पूरे विद्यालय में 10-15 छात्र-छात्राएं जो अपनी फी को दे पाने में असमर्थ होते हैं। अगर उनके अभिभावक द्वारा फी जमा नहीं किया जाता है, तो उसके लिए उनके अभिभावक को फोन नहीं करके मुझे फोन कीजिएगा। ताकि वैसे बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो। मैं ऐसे बच्चों के लिए हमेशा पढ़ाई का खर्चा उठाने को तैयार रहूंगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद से सीख लेने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि अगर आप डॉ राजेंद्र प्रसाद के बताए रास्ते पर चलते हैं तो आप देश का राष्ट्रपति बनने यानी प्रथम नागरिक बनने के लिए अपने आप का लक्ष्य निर्धारित करते हैं। उन्होंने कहा कि लक्ष्य हमेशा ऊंचा रखना चाहिए।
इस मौके पर जैना पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अफजल सर व रिसर्च स्कॉलर वशीर अहमद “बबलू” ने दोनों अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सुधांशु रंजन व उदय शंकर सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों, अभिभावकों, शिक्षकों व गणमान्य लोगों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। वहीं प्रतियोगिता के अव्वल प्रतिभागियों को मुख्य व विशिष्ट अतिथि के अलावा पत्रकार मनोज कुमार सिंह, संजीव शर्मा, केके सिंह सेंगर, अमित कुमार सिंह, कृष्णा चौधरी, पंचदेव सिंह, वशिम अहमद, मो. हुसैन, नवरत्न उर्फ संतोष पहलवान, विनोद सोनी, मीर आलम खान आदि ने पुरस्कृत किया। वहीं मंच का संचालन कवि व शिक्षक बिजेन्द्र बाबू ने किया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण