राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा शहर सहित विभिन्न प्रखंडों के बाजारों व ग्रामीण इलाकों में देव शिल्पकार, हस्त शिल्पियों व कामगारों के इष्ट देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती शुक्रवार को पारंपरिक श्रद्धा, आस्था व उत्साह के साथ मनाई गई। इस दौरान हवन-पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आयोजित हुए। इस अवसर पर एकमा नगर पंचायत बाजार के हंसराजपुर, भरहोपुर, गंजपर, आमडाढ़ी, रसूलपुर, परसागढ़ विशुनपुरा, देवपुरा, इटहरी, महम्मदपुर, नचाप, भजौना, मुबारकपुर, गोबरही, मटियार, हरपुर व आसपास के इलाकों में संचालित सभी लघु व कुटीर उद्योगों, बिजली सब स्टेशनों, पीएचसी, एपीएचसी, रेलवे स्टेशनों, रिद्धि-सिद्धि एग्रीकल्चर वर्क्स नचाप, मोटर-पार्ट्स की दुकानों, गैराजों, आटा चक्की, साईकिल दुकानों, टेलिफोन एक्सचेंज, गैस एजेंसी, आरा मशीनों, थाना परिसर, इंजीनियरिंग वर्क्स की दुकानों, बस स्टैंड, पेट्रोल पंपों आदि में भी विश्वकर्मा पूजा धूमधाम के साथ मनाया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन-पूजन का अनुष्ठान पूरा कराया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपने देवता का श्रद्धापूर्वक पूजन किया। पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया।
इस अवसर पर कुछ स्थानों पर भजन-कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए।
इसी क्रम में सोनपुर, रिविलगंज, दिघवारा नगर पंचायत बाजार, लहलादपुर व मांझी, कोपा, जलालपुर, बनियापुर, दाउदपुर, मढौरा, तरैया, मशरक, इसुआपुर, पानापुर, भेल्दी, परसा, दरियापुर, नयागांव, शीतलपुर, गरखा, डोरीगंज, नगरा, खैरा, इसुआपुर व आसपास के इलाकों में संचालित सभी लघु व कुटीर उद्योगों, सभी बिजली सब स्टेशनों पीएचसी व सीएचसी, अस्पताल के अलावा छपरा जं. सोनपुर, दिघवारा, एकमा, मांझी आदि रेलवे स्टेशनों, मोटर-पार्ट्स की दुकानों, गैराजों, आटा चक्की, साईकिल दुकानों, टेलिफोन एक्सचेंज आदि में भी विश्वकर्मा पूजा धूमधाम के साथ मनाया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन-पूजन का अनुष्ठान पूरा कराया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपने देवता का श्रद्धापूर्वक पूजन किया। पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया। उधर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग व दूरभाष केंद्र के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी भगवान विश्वकर्मा को श्रद्धापूर्वक नमन किया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन