राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड के 23 पंचायतों में आगामी 29 सितंबर को होने वाले दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के तहत मतदान को लेकर शनिवार को प्रत्याशियों की भीड़ प्रखंड मुख्यालय में चुनाव चिन्ह लेने को लेकर देर शाम तक लगी रही। लेकिन देर शाम तक प्रखंड प्रशासन के द्वारा सुदूर गांव से आए हुए त्रिस्तरीय विभिन्न पदों के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किया जा सका। फलस्वरूप निराश होकर किए हुए घर वापस होना पड़ा प्रखंड प्रशासन द्वारा किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की गई कि आखिर कब तक चुनाव चिन्ह आवंटित हो पाएगा। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि रविवार की सुबह तक प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह आवंटित किए जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि मांझी की 23 पंचायतों में मुखिया पद पर 220 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। 114 पुरुष तथा 106 महिला प्रत्याशी की किस्मत का चुनाव में फैसला होगा। बीडीसी के लिए 100 पुरुष तथा 125 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं। सरपंच पद पर 70 पुरुष तो 74 महिला प्रत्याशी का नामांकन फाइनल हुआ है। वार्ड सदस्य पद पर 586 पुरुष तो 732 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं
पंच पद के लिए 131 पुरुष व 258 महिला प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होने वाला है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन