- हत्या व हत्या के कांडों में 07, मद्यनिषेध में कुल 30 अभियुक्तों को गिरफतारी के साथ, 835.31 लीटर अवैध शराब जप्त
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 के मद्देनजर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक -17 एवं 18 सितम्बर को विशेष अभियान चलाकर कुल 59 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल 03 तथा 835.31 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर 17 सितम्बर को खैरा थानान्तर्गत ग्राम जगदीशपुर से एक मोटरसाईकिल के साथ अपराधकर्मियों मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डुमरिया निवारी श्रीराम मिश्रा के पुत्र मिन्टु मिश्रा को गिरफ्तार कर 132 लीटर देशी शराब जप्त किया गया। वहीं नयागाँव थानान्तर्गत छापामारी कर शोभेपुर ग्राम से 50 लीटर देशी शराब जप्त किया गया। भगवान बाजार थानान्तर्गत दौलतगंज बुटीमोड से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर 5.260 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया। खैरा थानान्तर्गत ग्राम पटेढा नदि पुल से गुप्त सूचना के आधार पर छापामरी कर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर 65 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। अमनौर थानान्तर्गत 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर 111 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी