पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर में तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव निवासी कन्हैया साह के पुत्र डा पवन कुमार का चयन भोजपुरी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर होने की खबर सुन सम्पूर्ण भोजपुरिया इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। डॉ पवन का चयन बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग पटना के द्वारा बी आर अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर में किया गया है। रविवार को मशरक रेलवे स्टेशन रोड में कार्यक्रम आयोजित कर भोजपुरी भाषा के विकास को लेकर जुड़े लोगों एवं प्रबुद्धजनों ने माला पहना कर बधाई दी। डॉ पवन बिहार में भोजपुरी में दूसरे अस्सिटेंट प्रोफेसर पद पर आसीन हुए हैं। इसके पूर्व मशरक चरिहारा निवासी डॉ जयकांत सिंह जय 1996 में भोजपुरी के पहले प्रोफेसर बने। जो आज लंगट सिंह कॉलेज मुजफ्फरपुर में भोजपुरी के विभागाध्यक्ष है। डॉ पवन ने प्रारंभिक शिक्षा गाँव से लेने के बाद भोजपुरी में स्नातक डॉ पी एन सिंह कॉलेज छपरा, स्नातकोत्तर नालंदा खुला विश्व विद्यालय वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय से पीएचडी किया। समारोह में बधाई देने वालो में अखिल भारतीय भोजपुरी संघ के डॉ जौहर साफ़ियाबादी, लंगट सिंह कॉलेज मुजफ्फरपुर में भोजपुरी के विभागाध्यक्ष डॉ जयकांत सिंह जय, समाजसेवी चन्द्रकेतु नारायण सिंह, शुभ नारायण सिंह शुभ, शिक्षक संजय कुमार सिंह, मुखिया अजीत सिंह, अमर सिंह, डॉ पी के परमार, रंजन कुमार सोनी, अंकित कुमार प्रो रविकांत सिंह, सुधांशु कुमार, सुजीत कुमार सौरभ, यशवंत सिंह, रवीश कुमार सानू, प्रो दिग्विजय मांझी, मनोज कुमार सोनी सहित अन्य थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा