राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया/पानापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के छपिया गांव स्थित डबरा नदी से रविवार को तरैया पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया। महिला की उम्र करीब 32 वर्ष बताई जाती है। बताया जाता है कि महिला का शव छपिया स्थित नदी में सलुईस गेट (केवड़ा) के पास आकर रुका हुआ था। ग्रामीणों ने बताया की नदी में महिला का शव पानापुर के तरफ से बहते हुए आ रहा था और सुलुईस गेट के पास आकर रुक गया। नदी में महिला की शव की सूचना मिलते ही देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद तरैया थाने को सूचना दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुचे तरैया थाने के एएसआई अगस्त कुमार ने नदी से महिला के शव को बाहर निकलवाया और अंत्यपरीक्षण के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। एएसआई श्री कुमार ने बताया कि महिला के शव अत्यधिक देर तक पानी में रहने के कारण फूल गया था और शव से काफी दुर्गन्ध आ रही थी जिस कारण शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी