- 28 दिन के बाद कोवैक्सिन का दूसरा डोज लेना अनिवार्य- स्वास्थ्य प्रबंधक
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मी पूरे दमखम के साथ लगे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में शेड्यूल बनाकर टीकाकरण का कार्य कर रहे हैं। जानकारी देते हुए रेफरल अस्पताल तरैया के स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सात स्थानों पर कोवैक्सिन का फस्ट एवं सेकंड डोज दिया जाएगा। वैसे व्यक्ति जो कोवैक्सिन का प्रथम डोज लिए हुए हैं और उनका 28 दिन पूरा हो गया है। वह निर्धारित स्थानों पर जाकर कोवैक्सिन का दूसरा डोज ले सकते हैं। सोमवार को प्राथमिक विद्यालय रामकोला, प्राथमिक विद्यालय मुरलीपुर उर्दू, प्राथमिक विद्यालय बगही पश्चिम, मध्य विद्यालय भलुआ शंकरडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पट्टी पचरौड़, मध्य विद्यालय रसीदपुर हिंदी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भागवतपुर पर कोवैक्सिन का फस्ट और सेकंड डोज दिया जाएगा। वैसे व्यक्ति जो कोवैक्सिन का प्रथम डोज ले लिए हैं और उनका 28 दिन पूरा हो गया है वह निर्धारित स्थानों पर जाकर कोवैक्सिन का सेकंड डोज ले सकते हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी