अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। सारण जिला साइक्लिंग संघ के तत्वावधान में राज्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला टीम का चयन संपन्न हुआ। साइक्लिंग प्रतियोगिता के लिए मंजू कुमारी, शिखा कुमारी तथा अंजू कुमारी का चयन किया गया। वही बालकों में आदित्य कुमार, अरविंद कुमार और आकाश कुमार चयनित हुए। खेलो इंडिया में भाग लेने के लिए एथलेटिक्स में शिखा कुमारी, सपना कुमारी तथा अंजू कुमारी चयनित हुई वहीं बालको मे आदित्य कुमार, अभिजीत कुमार तथा शिवम कुमार का चयन किया गया। जिला सचिव प्रभातेश पांडेय ने जलालपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में झंडी दिखाकर खिलाड़ियों को प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए आगे बढ़ाया। बाद में उन्होंने बताया कि सभी चयनित खिलाड़ी पटना में आयोजित होने वाली राज्य साइक्लिंग प्रतियोगिता में सारण जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं खेलो इंडिया कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष जलालपुर की सुहानी कुमारी ने अपने बेहतरीन खेल से साइक्लिंग में खेलो इंडिया में अपना स्थान बनाया। अभी वह पटियाला में केंद्र सरकार के स्कॉलरशिप पर प्रशिक्षण ले रही है। सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्होने शुभकामना दी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी