पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सोमवार से अभियान की शुरुआत हुई।पहले सीएचसी मशरक में चिकित्सक डॉ एस के विद्यार्थी ने दवा खिलाकर शुरूआत करायी।वही गांवों में आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा दवा खिलाकर शुरूआत की गई। डॉ एस के विद्यार्थी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत दो वर्ष के अधिक आयु के बच्चों व व्यक्तियों को डीईसी व अल्बेंडाजोल दवा की निर्धारित गोलियां खिलाई जा रही है । अभियान के दौरान सबसे अधिक जोर इस बात पर हैं कि आशा कार्यकर्ता गृह भ्रमण के दौरान लोगों को बीमारी से निजात दिलानेवाली इन दोनों गोलियों का सेवन अपने सामने कराए। यदि घर के सभी सदस्य वक्त पर मौजूद नहीं रहते है, तो अभियान में आशा फिर से गृह-भ्रमण करेगी और लोगों को दवाएं खिलायेंगी। इस दौरान आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविका एक सर्वे भी करेंगी। उन्हें एक रजिस्टर दिया जायेगा। यदि फाइलेरिया रोग से कोई पीड़ित है, तो उसका नाम रजिस्टर में लिखा जाएगा। फाइलेरिया उन्मूलन की दवा खिलाने के साथ फाइलेरिया रोगी की पहचान भी की जाएगी। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा ने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर रोग है। दवा सेवन से ही इससे बचा जा सकता है। कभी-कभी फाइलेरिया के परजीवी शरीर में होने के बाद भी इसके लक्षण सामने आने में वर्षों लग जाते हैं। इसलिए दवा सभी को लेना अत्यन्त जरूरी है। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा,बीएमसी कुमुद रंजन,बीसी केयर प्रमोद कुमार सिंह, डब्लू एच ओ के अमित कुमार,धीरज कुमार मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा