पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक बीआरसी के सभागार में सोमवार को प्रखण्ड के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानध्यापक, शारीरिक शिक्षक एवं नामित शिक्षकों का एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुआ। जिसमे फिट इंडिया स्पोर्ट्स क्विज के लिए स्कूल एवं छात्र छात्राओं का रजिस्ट्रेशन शीघ्र कराने, स्कूलो में नामांकन से वंचित बच्चों की पड़ताल करने , इंस्पायर अवार्ड, ई लर्निंग सहित अन्य कार्यक्रमो को शत प्रतिशत लागू करने पर चर्चा हुई। प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रखण्ड के सभी विद्यालयों को फिट इंडिया फिट स्कूल कार्यक्रम के प्रति जागरूक होना होगा। सरकार के महत्वाकांक्षी योजना फिट इंडिया नेशनल स्पोर्ट्स क्विज में सभी विद्यालय दो दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन कर कार्यालय में सूचना देंगे। जिससे प्रखण्ड के शत प्रतिशत स्कूलो के रजिस्ट्रेशन की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय डीपीओ समग्र शिक्षा सारण को उपलब्ध कराया जा सके। फिट इंडिया प्रखण्ड मास्टर ट्रेनर सह नोडल संजय कुमार सिंह ने सभी विद्यालय को इस अभियान से जुड़कर विभाग द्वारा दिए गए सुविधा प्रत्येक विद्यालय से दो छात्र छात्राओं का निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करने का लाभ शीघ्र लेने को कहा। साथ ही दो से अधिक बच्चो का रजिस्ट्रेशन करने पर प्रति छात्र 50 रुपया शुल्क रजिस्ट्रेशन के साथ ऑनलाइन जमा करने की जानकारी दी। एंड्रॉयड मोबाइल से आसानी से रजिस्ट्रेशन करने का डेमो कार्यशाला में बताया गया। इसके अलावे शिक्षक पिंटू रंजन एवं रहमत अली ने प्रखण्ड के सभी स्कूल प्रधान को अपने पोषण क्षेत्र में नामांकन से वंचित बच्चो की पहचान कर मतदाता सूची में परिवार को चिन्हित करने की तरकीब बताई। इसके लिए शिक्षा समिति एवं ग्रामीणों का सहयोग लेने का सुझाव दिया। इंस्पायर अवार्ड, ई लर्निंग सहित शिक्षा विभाग के अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं से छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक जोड़ने को लेकर जरूरी टिप्स बताए गए। कार्यशाला में बीईओ डॉ वीणा कुमारी, फिट इंडिया के प्रखण्ड नोडल संजय कुमार सिंह, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह डीडीओ धीरेन्द्र ठाकुर, प्लस टू अवध उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद चौरसिया, राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार बरनवाल, बीआरसी के रहमत अली, शिक्षक ट्रेनर पिंटू रंजन, मुकुल कुमार सिंह, संजय कुमार प्रसाद, जितेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राजकिशोर प्रसाद, अभय रंजन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा