अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वे जन्मदिवस पर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में इकहत्तर हजार पौधे लगाए जाएंगे|उक्त बातें महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर के मिश्रवलिया स्थित जोड़ा मंदिर में कही। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम मे भाग ले रहे थे। उन्होने मंदिर परिसर मे जीवनदायिनी पौधा आंवला व नीम लगाया। उन्होने बताया कि पौधा लगाना वायुमंडल को स्वच्छ करना है, अपने साथ न्याय करना है। जीवन जीने के लिए हमें जीवनदायिनी पौधे जो पूरे जीवन को बचाकर पूरे वायुमंडल से प्रदूषण को हटाने का काम करते हैं लगाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 71वे जन्म दिवस पर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र मे इकहतर हजार जीवनदायिनी पौधे लगाए जाएंगे। जो अलग-अलग तरीके से अलग-अलग स्थानों पर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जीवन को बचाने के लिए पौधा लगाना जरूरी है। विशेषकर जीवनदायिनी पौधे। इसके लिए लोगों में जागरूकता पैदा किया जा रहा है। पौधा जरूर लगाएं, अपने घरों में अपने बागानो में। जैसी जगह हो वैसे पौधे जरूर लगाए। तुलसी का पौधा हर घर के आंगन में हो, इसके लिए जागरूकता फैलाया जा रहा है। वही पीपल का पौधा ऑक्सीजन देने में लगातार सक्षम है, इसे भी सभी जरुर लगाएं। यह कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण कर शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करता है। वायुमंडल स्वच्छ रहें, यह हम सब का भी कर्तव्य है। इसमें हमारी भी भागीदारी होनी चाहिए। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री संकल्पित हैं। उन्होने कहा कि जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है। आइए हम सब मिलकर पौधारोपण करें और जीवन को सुरक्षित बनाएं। इसके पहले उन्होंने बिशनपुरा मठ में भी दो फलदार पौधे लगाए। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश तिवारी, राजेश दूबे विनोद कुमार मिश्र, चंदन सिंह मिंटू, पंकज कुमार सिंह, बालाजी सहित कई अन्य भी थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा