राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जब से अफगानिस्तान में तालिबान की हुकूमत बनी है, आस-पड़ोस से लेकर पश्चिम देशों तक में इस्लामी आतंकवाद सिर उठाने लगा है। दुनिया मे दहशत फैली हैं। तालिबानी राज के आगाज से दुनिया भर के कट्टरपंथियों में खुशी की लहर है। इसको सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर स्पष्ट रूप से देखा भी जा सकता है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा छह आतंकियों की गिरफ्तारी इसी की कड़ी है। इनका संबंध पाकिस्तान से होने की बात कही जा रही है। अच्छी बात है कि इनके नापाक मनसूबे सफल नहीं हो सके, लेकिन हमें और सावधान रहना होगा। ऐसे असामाजिक तत्व किसी भी हद तक गिरने को तैयार हैं। ऐसे में, आम नागरिकों का कर्तव्य अधिक बढ़ जाता है। वे हर प्रकार से सुरक्षा एजेंसियों की मदद करें। वे अगर देश की सुरक्षा एजेंसियों की आंख-कान बन गए, तो भारत की शांति और सुरक्षा को शायद ही किसी से खतरा होगा। फिलहाल हमें तालिबान से जितना खतरा नहीं है उससे कही अधिक अपने देश में छुपे आतंकियों से खतरा है लगातार पिछले कुछ महीनों से सुरक्षाबलों और एजेंसियों द्वारा आतंकियों को गिरफ्तार करने के कई मामले सामने आए हैं।
लेखक संत श्री मुरारी स्वामी, सारण।
More Stories
धन्यवाद सुप्रीम कोर्ट! यूपी के मदरसे अब बन्द नहीं होगें
विनम्र श्रद्धांजलि! अपसंस्कृति के विरुद्ध खडी़ एक मौसीकी़ को…
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली