पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयो में मंगलवार को स्कूली छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। वन विभाग मशरक के पौधाशाला से लिए गए पौधों को कड़ाके के धूप में उत्साहपूर्वक विद्यालय शिक्षकों के साथ छात्र छात्राओं ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। हालांकि इस दौरान विधालय के शिक्षक कोरोना के तीसरी लहर से बेपरवाही दिखे। स्कूल के शिक्षक से लेकर बच्चों तक बिना मास्क के भीड़ लगा पौधा लगाते दिखे । इस अभियान में बच्चो को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की व्यवस्था स्कूलों द्वारा नही किया जाना खतरे की घण्टी भी हो सकती है। वृक्षारोपण प्राथमिक विद्यालय मदारपुर उर्दू, लखनपुर, सेमरी, पचखण्डा सहित अन्य विद्यालयो में हुआ। हालांकि मास्क, सेनेटाइजर एवं कोरोना गाइडलाइन से बेपरवाह बच्चो की भीड़ इकट्ठा करने को लेकर विद्यालय के शिक्षकों से बात करने पर उन्होंने बताया कि सभी लोग कोविड वैक्सीन लगवा चुके है। मास्क मिला ही नही है तो बच्चो को मास्क कहा से स्कूल देगा।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन