संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सरेया पंचायत के वार्ड नं०2 में बूथ बदलने से ग्रामीणों के बीच हर्ष का माहौल कायम है। स्थानीय ग्रामीण दिलीप दास, झुलन महतो, महावीर रावत, सूरज साह, सैमुल निशा आदि ने बताया कि मतदान केंद्र मध्य विद्यालय सरेया डेढ़ किलोमीटर से ज्यादा दूर है। जहाँ हमलोगों को मतदान के लिये जाना पड़ता था। ऐसे में महिला, बृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को काफी परेशानी होती थी। जिसको बदल कर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सरेया बाजार पर बूथ बनाने के लिये स्थानीय लोगों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। वहीं इस बाबत राज्य निर्वाचन आयोग पटना को भी आवेदन दे बूथ बदलने की मांग की गई थी। जिसके बाद संबंधित पदाधिकारियों के निर्देश पर सरेया बाजार मकतब पर बूथ बनाया गया है। इस फैसले से खुश ग्रामीणों ने बताया कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सरेया बाजार मकतब को बूथ बनाए जाने से डेढ़ किलोमीटर की दूरी घट कर महज दो सौ मीटर हो गया है। जिससे हम सभी मतदाताओ को काफी राहत मिली है। मौके पर मोहन राम, छटांकी महतो, फगुनी राम, अखिलेश शुक्ला, पिंटू खरे, त्रिभुवन पांडेय आदि समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन