संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। ट्रक चालक द्वारा पीछे से धक्का मार हाइबा चालक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। जख्मी चालक का इलाज पटना के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के भकुरा पेट्रोल पंप के समीप का है। लखीसराय जिले के तेतरहाट निवासी रंजीत कुमार ने बनियापुर थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि मेरा हाइबा गाड़ी मेरे गाँव के ही मुकेश महतों चलाते है जो गोपालगंज से गाड़ी खाली कर वापस घर लौट रहे थे तभी भकुरा पंप के समीप गाड़ी में कुछ तकनीकी गड़बड़ी होने के कारण गाड़ी को खड़ा कर बना रहे थें तभी मसरख की ओर से आ रहे ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक एवं तेज गति से ट्रक चलाते हुए हाइबा में टक्कर मार दिया। जिस घटना में मेरा चालक मुकेश महतों गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा पहुँचाया। जहाँ से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया। मामले में अज्ञात ट्रक चालक को नामजद किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी