पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के बंगरा पंचायत के बंगरा पूरब टोला गांव निवासी राजमिस्त्री की उतर प्रदेश के लखनऊ में काम के दौरान मौत हो गई वे वहा कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। मंगलवार को शव बंगरा पूरब टोला पहुंचते ही परिजनों में मातम छा गया वही परिजनों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। मृतक बंगरा पूरब टोला गांव निवासी स्व बैधनाथ पड़ित का 40 वर्षीय पुत्र राम कुमार पड़ित उर्फ भरत पड़ित हैं।उसको एक पुत्र और चार पुत्री हैं बड़ी पुत्री की शादी दिसम्बर महीने में तय है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बंगरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी व आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह ने पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और दाह संस्कार में मददगार साबित हुएं। मौके पर सकील अंसारी,उदय ठाकुर, जितेन्द्र राम,मनोज मांझी,मनोज राय, अफताब आलम, सुरेन्द्र यादव,राजाजी पासवान समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन