भोपाल, (एजेंसी)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत मध्य प्रदेश के दोरे पर मंगलवार को इंदौर पहुंच रहे हैं। मोहन भागवत 2 दिन प्रदेश में रहेंगे। अपने 2 दिवसीय दौरे पर मोहन भागवत सत्ता और संगठन का फीडबैक लेंगे। आपको बता दें कि सरकार के कामकाज और समाज में उसकी छवि की भी समीक्षा करेंगे। बताया जा रहा है कि संघ प्रमुख प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के साथ साथ 2023 में होने वाले विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में बेरोजगरी और महंगाई जैसे मुद्दों का आंकलन करेंगे। इस दौरे पर इंदौर पहुंच रहे संघ प्रमुख मोहन भागवत शिक्षाविदों और बुद्धिजीवियों के साथ ही युवा उद्यमियों से भी मुलाकात करेंगे। दरअसल एमपी सहित देश भर में खाली राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 22 सितंबर है। वहीं 23 सितंबर को नामांकन स्क्रूटनी की जाएगी। जिसके बाद नामांकन लेने की अंतिम तारीख 27 सितंबर है। जानकारी के मुताबिक मतदान 4 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे। और शाम 5 बजे से मतगणना की जाएगी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण