राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु गड़खा प्रखण्ड मुख्यालय में नामांकन कराने आए कई प्रत्याशियों का निर्वाचन कर्मियों ने गलती से दूसरे पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। ऐसा ही मामला मीरपुर जुआरा पंचायत में देखने को मिला जहां पर रीता देवी ने वार्ड नंबर 12 से वार्ड सदस्य के लिए नामांकन 17 सितंबर को करवाया फॉर्म अप्लाई भी किया। ग्राम कचहरी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ग्राम कचहरी के रूप में उनका फार्म स्वीकार कर ली गई। जिसके बाद अभ्यार्थी ने बीडीओ से शिकायत की तो प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि स्कर्टनी के दौरान सुधार कर दी जाएगी, परंतु प्रत्याशियों में नामांकन से वंचित होने के भय से पुनः मंगलवार को वार्ड सदस्य के रूप में नामांकन कराना पड़ा।इसके लिए प्रत्याशी को 4 दिन प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ा जिसके बाद वार्ड सदस्य के रूप में नामांकन हो पाया। ऐसा मामला सिर्फ रीता देवी ही नहीं बल्कि कई अन्य अभ्यर्थियों के साथ हुई गड़खा में हुई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी