राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु गड़खा प्रखण्ड मुख्यालय में नामांकन कराने आए कई प्रत्याशियों का निर्वाचन कर्मियों ने गलती से दूसरे पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। ऐसा ही मामला मीरपुर जुआरा पंचायत में देखने को मिला जहां पर रीता देवी ने वार्ड नंबर 12 से वार्ड सदस्य के लिए नामांकन 17 सितंबर को करवाया फॉर्म अप्लाई भी किया। ग्राम कचहरी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ग्राम कचहरी के रूप में उनका फार्म स्वीकार कर ली गई। जिसके बाद अभ्यार्थी ने बीडीओ से शिकायत की तो प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि स्कर्टनी के दौरान सुधार कर दी जाएगी, परंतु प्रत्याशियों में नामांकन से वंचित होने के भय से पुनः मंगलवार को वार्ड सदस्य के रूप में नामांकन कराना पड़ा।इसके लिए प्रत्याशी को 4 दिन प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ा जिसके बाद वार्ड सदस्य के रूप में नामांकन हो पाया। ऐसा मामला सिर्फ रीता देवी ही नहीं बल्कि कई अन्य अभ्यर्थियों के साथ हुई गड़खा में हुई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा