राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। गड़खा प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की नामांकन के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग काउंटर नहीं बनाई गई है।सैकड़ों की भीड़ में धक्का-मुक्की के दौरान कई महिलाएं जख्मी होकर बेहोश भी हो जा रही है, परंतु पुलिस और प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। मंगलवार को नामांकन के लिए आई एक महिला को दीवार में चोट लगने से सर फट गया जिसके बाद उसके परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले गए। मीरपुर जुआरा पंचायत से वार्ड के लिए नामांकन कराने आई बबीता देवी, गड़खा पंचायत के ममता देवी,हसनपुरा पंचायत के पंच प्रत्याशी प्रतिमा देवी , मीरपुर जुआरा के पंच प्रत्याशी रीता देवी आदि ने बताया कि नामांकन के लिए दो दिन आने के बाद काफी मुश्किल से नामांकन हुआ। धक्का मुक्की, चोट लगने से परेशान कई प्रत्याशियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत भी की गई,परंतु उन्होंने कहा कि इसी काउंटर से आना है तो आइए अन्यथा नामांकन नहीं कराइए। अत्यधिक भीड़ के कारण कई लोग नामांकन से वंचित भी रह गए।वहीं पुलिस द्वारा लाठी चार्ज भी किया जा रहा है।बुधवार तक नामांकन की अंतिम तिथि है। प्रशासन द्वारा नामांकन हेतु 15 कान पर चलाए जाने की बात कही जा रही है परंतु साथ काउंटर पर ही काम हो रहा है। ऐसे में सैकड़ों से ज्यादा प्रत्याशी अभी भी नामांकन में वंचित है, परंतु भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे लग रहा है कि काफी लोग नामांकन से वंचित रह जाएंगे।बीडीओ मो मईनुद्दीन ने कहा कि महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाई गई है। साथ ही सुरक्षा के लिए हादसे 50 से ज्यादा पुलिस- फोर्स तैनात की गई है परंतु फिर भी बाहर लोग धक्का-मुक्की कर रहे हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा