विकास कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। परसा प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड सांख्यिकी अरविंद पासवान की अध्यक्षता में बिहार सेवा मौसम केंद्र योजना एवं विभाग पटना द्वारा स्वच्यानित वर्षमापी यंत्र के अविस्थापण के संबंध में बैठक में किसान सलाहकारों के साथ समीक्षा बैठक की। किसान सलाहकारों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़, सुखाड़, शीतलहर, लू, वज्रपात, मूसलाधार बारिश एवं चक्रवाती तूफान जैसी प्राकृतिक आपदा के पूर्व चेतावनी हेतु एवं पूर्वानुमान मौसम के आंकड़े को संग्रहण हेतु परसा प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में स्वचालित वर्षामापी यंत्र एआरजी जो कि प्रखंड अंतर्गत निवासित किसान सलाहकार के घर के समीप अथवा प्रगतिशील किसान के घर से समीप चिन्हित स्थल पर करवाने कस निर्णय लिया गया। ताकि इसका रख रखाव, सुरक्षा के दृष्टिकोण से सही रहे। इन सभी आंकड़ो से आमजन की सुरक्षा हेतु पूर्वानुमानित सूचनाए टेलेविज़न, रेडियो एवं अखबार के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाती है। इस बैठक में उपस्थित सलाहकार में ललन सिंह, गजेंद्र कुo राय, परमेश्वर राम, अशोक कुमार, भगत ओमप्रकाश, अखिलेश रजक, हरिश्चंद्र राय समेत कई अन्य थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा