विकास कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। परसा प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड सांख्यिकी अरविंद पासवान की अध्यक्षता में बिहार सेवा मौसम केंद्र योजना एवं विभाग पटना द्वारा स्वच्यानित वर्षमापी यंत्र के अविस्थापण के संबंध में बैठक में किसान सलाहकारों के साथ समीक्षा बैठक की। किसान सलाहकारों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़, सुखाड़, शीतलहर, लू, वज्रपात, मूसलाधार बारिश एवं चक्रवाती तूफान जैसी प्राकृतिक आपदा के पूर्व चेतावनी हेतु एवं पूर्वानुमान मौसम के आंकड़े को संग्रहण हेतु परसा प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में स्वचालित वर्षामापी यंत्र एआरजी जो कि प्रखंड अंतर्गत निवासित किसान सलाहकार के घर के समीप अथवा प्रगतिशील किसान के घर से समीप चिन्हित स्थल पर करवाने कस निर्णय लिया गया। ताकि इसका रख रखाव, सुरक्षा के दृष्टिकोण से सही रहे। इन सभी आंकड़ो से आमजन की सुरक्षा हेतु पूर्वानुमानित सूचनाए टेलेविज़न, रेडियो एवं अखबार के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाती है। इस बैठक में उपस्थित सलाहकार में ललन सिंह, गजेंद्र कुo राय, परमेश्वर राम, अशोक कुमार, भगत ओमप्रकाश, अखिलेश रजक, हरिश्चंद्र राय समेत कई अन्य थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी