राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। नेशनल मोमिन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डा शकील उज जमां अंसारी ने बिहार यूनिट के लिए प्रमंडलीय कोआर्डिनेटर सारण प्रमंडल में तुजारपुर नगरा के निवासी मोहम्मद मेराज आलम को बनाया गया है। इसी तरह से अनवर अंसारी, तिरहुत, शहजाद अहमद, पटना, परवेज अंसारी, दरभंगा, सैफुल इस्लाम, मगध, सोहिन अंसारी, भागलपुर व वाहीद अंसारी को कोसी और पुरनिया की जिम्मेदारी दी गई है। नेशनल मोमिन कांफ्रेंस का गठन मुसलमानों में अंसारी जाति के साथ साथ दूसरे ओबीसी व पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए किया गया है। डा अंसारी ने कहा कि हमारी तंजिम का विस्तार पुरे हिन्दुस्तान में किया जा रहा है। इसी के तहत इस साल के दिसम्बर महीने में पटना में एक राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा जिसमें पूरे देश के अंसारी व ओबीसी समाज के शिरकत करेंगे। इससे पहले देश भर में सदस्यता अभियान चला कर हर प्रदेश से कम से कम एक एक लोगों को सदस्यता दिलाई जाएगी। साथ ही सभी नव नियुक्त कोआर्डिनेटरों को निर्देशित किया गया है कि अपने प्रमंडल के सभी जिलों में जिला कमिटी का पुनर्गठन कर लें। यह जानकारी नेशनल मोमिन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर सह मीडिया प्रभारी नदीम अख्तर अंसारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा