राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में रेडिएंट प्राईवेट कंपनी के कैश संग्रह कर्मी को सोमवार को अज्ञात पांच नकाबपोश अपराधियों द्वारा गोली मारकर घायल करने के बाद हुई नकदी लूट की वारदात के राजफाश हेतु मंगलवार की शाम सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने लूट व गोली कांड के घटना स्थल का पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस अधिकारियों से जरूरी जानकारी जुटाई। बताया गया है कि इसके उद्भेन हेतु एसआईटी टीम गठित कर दी गई है। इस मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों, एसडीपीओ एमके सिंह, एसआईटी टीम के डीआई श्री रावत जी, एकमा अंचल पुलिस इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती आदि को वारदात के शीघ्र उद्भेदन हेतु जरूरी निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस कप्तान संतोष कुमार जिला मुख्यालय लौट गए। इस दौरान रसूलपुर अथवा एकमा थाने नहीं गये। बावजूद रास्ते में पढ़ने वाले सभी थानों में व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त नजर आई।
बताते चलें कि वारदात के संबंध में रसूलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें छह लाख 81 हजार 262 रुपए नकदी लूट को दर्शाया गया है। वहीं प्राइवेट कंपनी के कर्मी उपेंद्र कुमार यादव को एकमा स्थित पटना नर्सिंग होम से बेहतर उपचार हेतु पटना रेफर कर दिया गया है। जहां उसका उपचार हो रहा है। बताया गया है कि उपचार के दौरान उसके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। बताते चलें कि वारदात सोमवार को पूर्वाह्न लगभग 11बजे तब हुई थी, जब कर्मी उपेंद्र कुमार यादव एकमा बाजार स्थित तीन प्राईवेट कंपनियों से नकदी संग्रहित कर उसे जमा करने के लिए रसूलपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में बाइक से जा रहा था।
इस दौरान सिवान-छपरा नेशनल हाईवे 531 पर रसूलपुर थाना क्षेत्र में स्थित पांडेय छपरा व बंशी छपरा गांव के बीच बाइक सवार पांच नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने हथियारों का भय दिखाकर नगदी छीनने का प्रयास किए। जिसका विरोध करने पर रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव निवासी उपेंद्र यादव की जांघ में दो गोली मार दी थी। जिसके बाद नकदी से भरे बैग को लूटकर अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए थे। वारदात के बाद बेहोशी की हालत में सड़क पर गिरे पड़े कर्मी को आसपास के ग्रामीणों द्वारा एकमा में मुख्य सड़क किनारे स्थित पटना नर्सिंग होम उपचार हेतु भर्ती कराया गया था। इस दौरान मौके पर पुलिस के अलावा एकमा विधायक प्रतिनिधि सुभाष प्रसाद यादव आदि ने पहुंच कर उपचार कराने हेतु भेजवाने में सहयोग किया था। पटना नर्सिंग होम एकमा के संचालक डा एस कुमार द्वारा युवक का समुचित उपचार किया गया था।
वहीं वारदात की जानकारी पाकर एकमा अंचल पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय, रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती, एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी के अलावा दाउदपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। डॉ एस कुमार के द्वारा समुचित उपचार के बाद प्राइवेट कंपनी कर्मी के होश में आने के पर पुलिस अधिकारियों द्वारा घायल कर्मी का बयान दर्ज किया गया था। इस बीच घायल कर्मी के परिजन भी निजी नर्सिंग होम में पहुंच गए। घायल करने की शिनाख्त रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव निवासी हेम नारायण यादव के पुत्र उपेंद्र कुमार यादव रूप में की गई थी।
होश में आने पर एकमा में उपचार के दौरान उपेंद्र ने अपनी आपबीती पुलिस को बताई थी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी