- केन्द्रीय मंत्री के स्वागत हेतु पांच स्थानों पर बनेंगे तोरणद्वार
- गाजे-बाजे व हाथी-घोड़े के साथ होगा केन्द्रीय मंत्री का स्वागत
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा बाजार स्थित मुख्य डाकघर में आगामी 24 सितंबर को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह द्वारा होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम निर्धारित हो गया है। इसकी सफलता के मद्देनजर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल खुद इस कार्यक्रम की कमान संभाल रहे हैं। वह इससे संबंधित विभागीय सहित संगठन के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही तैयारियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की अध्यक्षता में एकमा विधानसभा क्षेत्र के सभी पांच भाजपा मंडलों के अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं की बैठक एकमा स्थित डाक बंगला परिसर में आयोजित हुई। जिसमें पासपोर्ट कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम की सफलता हेतु आवश्यक विचार-विमर्श कर सभी की जवाबदेही तय की गई।
सांसद श्री सिग्रीवाल बताया कि केन्द्रीय मंत्री के यहां आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा। बताया की एकमा विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर सिवान-छपरा नेशनल हाइवे 531 पर माने गांव के समीप भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हाथी-घोड़े वह गाजे-बाजे के साथ आगवानी की जाएगी। इसके पहले माने, एकमा हाईस्कूल, नेशनल हाइवे परसागढ़ मोड़ से आगे, एकमा स्टेशन मोड़ व एकमा मुख्य डाकघर गेट पर तोरणद्वार बनाया जाएगा। सांसद ने केंद्रीय मंत्री के आगमन वाले दिन एकमा पुलिस को सड़क जाम की स्थिति से निबटने हेतु आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। बैठक में एकमा नगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पप्पू , एकमा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अविनाश चंद्र उपाध्याय, पूर्वी मंडल अध्यक्ष भोला जी, मांझी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, भाजपा नेता बंटी ओझा, डॉ एस कुमार, मांझी के युवा नेता अमरजीत सिंह, चैतेंद्रनाथ सिंह, बलवंत जी, प्रमोद सिंह, मनीष कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, वीरेश सिंह, वीरेंद्र पांडेय, हेम नारायण सिंह, मुकेश सिंह, उमेश तिवारी, मनोज पाण्डेय, पंकज सिंह आदि अन्य शामिल थे।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा