राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय रसीदपुर हिंदी में कुछ व्यक्तियों द्वारा विद्यालय कार्यालय में घुसकर शिक्षकों से गाली गलौज करने व सरकारी कागजात को फाड़ देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्र प्रकाश ने स्थानीय थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि सतीश कुमार सिंह, शिव शंकर सिंह, एवं कवलेश सिंह अपने कुछ और साथियों के साथ विद्यालय में घुस गए और मेरे साथ गाली गलौज करते हुए हंगामा करने लगे। इसी बीच शिव शंकर सिंह एवं सतीश कुमार सिंह टेबल पर रखे रजिस्टर को फार दिया तथा कार्यालय में रखे अलमीरा से भी कुछ रजिस्टर व कागजात निकाल लिए और हल्ला हंगामा करते हुए रजिस्टर लेकर चले गए। पुलिस प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी